Tuesday, February 10, 2009

फ़िर वही पुरानी बात चली


ढली शुहानी शाम कहीं तो
वही पुरनी बात चली ||

थी दूर गगन के आंचल मैं
वो चाँद रात के साथ पली ||

सुबह ओस की बूंदों के संग
मुझे कली के पास मिली ||

ले हाथों मैं हाथ मेरा वो
कुछ पल मेरे साथ चली ||

फ़िर गुमसुम -गुमसुम ,गुपचुप -गुपचुप
खामोशी से बात चली ||

बात बढ़ी , बढ़ी धड़कन
धड़कन धड़कन के साथ चली ||

फ़िर छोड़ मुझे वो फूल कली
पुरे कर अपने अरमान चली ||

रोक ना पाया मैं उसको
वो किन अपनों के साथ चली ||

फ़िर यादों की पुरवाई चली
वो साल चली दर साल चली ||

अब ढली सुहानी शाम कही तो
वही पुरानी बात चली..||
Blog Widget by LinkWithin